मेली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सारी तैयारी कटिहार जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह 11:00 बजे प्रखंड मुख्यालय समेली में कथा शिल्पी, साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आगमन को लेकर सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए हैं. सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रमस्थल पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. कई रूट के लिए ट्रैफिक प्लान बनाये गये हैं. चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णिया परिक्षेत्र के आईजी प्रमोद कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, एडीएम विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र, एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, अंचलाधिकारी प्रिय रंजन, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, कुरसेला अपर थाना अध्यक्ष प्रहलाद यादव सहित जिला पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें