रहमत, अजमत, बरकत वाला महीना है रमजान

21वें रोजा से तीसरा अशरा होता है शुरू

By ANIMESH KUMAR | March 11, 2025 6:32 PM
an image

फोटो 1 कैप्शन- मौलाना मेराज आलम, फाइल फोटो. प्रतिनिधि, बलिया बेलौन मरकजी रोयते हेलाल इस्लाही कमेटी सालमारी के मौलाना मेराज आलम ने कहा कि पूरे रमजानुल मुबारक का महीना खुदा की तरफ से रहमत, अजमत, बरकत वाला महीना है. अल्लाह रब्बुल इज्जत ने इस बरकत वाले मुबारक महीने को तीन अशरा में बांटा है. एक रोजा से दस रोजा तक पहला अशरा है. पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है. इस अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है. 11 रोजा से दूसरा अशरा शुरू होता है. कल से दूसरा अशरा शुरू हो रहा है. इस अशरा में खुदाए पाक अपने बंदों की मगफिरत करते हैं. यानी अल्लाह पाक अपने बंदों के गुनाहों को माफ़ फरमाते हैं. इस अशरे में हमें चाहिए कि बारगाहे खुदावंदी में ज्यादा से ज्यादा गुनाहों की माफी के लिए मगफिरत करें. 21वें रोजा से तीसरा अशरा शुरू होता है. तीसरा अशरा जहन्नुम की आग से निजात का है. इस अशरा में अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने बंदों को जहन्नुम की आग से बचाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version