तेज रफ्तार थी स्कॉर्पियो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर 10 व्यक्ति सवार होकर कुर्सेला के नजदीक कोशकीपुर बारात जा रहे थे. चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास मक्का का ढेर देखकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित होकर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से जा टकराया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक घायल की मौत इलाज के दौरान हुई. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया था.
दोपहर बाद हुई मृतकों की पहचान
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों एवं मृतकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची. घटना को लेकर रविवार की सुबह डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि विशेष विवरण जुटाया जा रहा है. वहीं समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मुकेश ने बताया था कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष), पिता सिकलाल मंडल की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया है. दोपहर बाद सभी मृतकों की पहचान हो पायी.
सड़क हादसे में मृतकों की सूची
- प्रिंस कुमार, 20 वर्ष पिता पृथ्वी मंडल, ग्राम-दिबरा गोड़ियारी
- ज्योति कुमार 16 वर्ष, पिता शंकर मंडल
- शिको कुमार 25 वर्ष, पिता मंटू मंडल
- अजय कुमार 25 वर्ष पिता स्व करमचंद मंडल
- टुनटुन मंडल, 28 वर्ष, पिता स्व बांसों मंडल
- रुपेश मंडल 12 वर्ष पिता स्व शतीश मंडल
- धीरज पोद्दार 32 वर्ष पिता पवन पोद्दार
- राधा मंडल 36 वर्ष पिता राजू मंडल
ग्राम-लतराहा पंचायत के भंगहा टोला की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी.
- 9. उदय कुमार 25 वर्ष पिता रविन्द्र मंडल की इलाज के दौरान मौत
- अभिषेक कुमार 26 वर्ष पिता शंकलाल मंडल की गंभीर हालत में पूर्णिया में इलाज चल रहा है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर