जिले के चार प्रमुख सड़कों का 132 करोड़ से होगा जीर्णोद्वार, एमएलसी

जिले के चार प्रमुख सड़कों का 132 करोड़ से होगा जीर्णोद्वार, एमएलसी

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:06 PM
feature

कटिहार 132 करोड़ की लागत से जिले के चार प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. कटिहार विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार प्रदेश के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कटिहार जिले की चार प्रमुख सड़कों का 132 करोड़ से कायाकल्प होग. इन सड़कों का कायाकल्प होने से जिले के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. आवागमन सरल और सुगम हो जायेगी. इन सड़कों का निर्माण और रख-रखाव को लेकर सरकार की ओर से तकनीकि अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही सड़कों के कायाकल्प का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल, कटिहार अंतर्गत पूर्णिया-कटिहार सड़क एनएच-131ए के लेलहा चौक से आईओसीएल पेट्रोल पंप और दलन चौक से कुशवाहा चौक तक कुल 14 किलोमीटर पुराने एलाइनमेंट सड़क को मजबूती प्रदान करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस सड़क का निर्माण 55 करोड़ 66 लाख 53 हजार से कराया जायेगा. पूर्णिया से नरेनपुर तक एनएच-131ए का फोरलेन का कार्य पूरा होने के बाद पूर्णिया-कटिहार पथ का पुराना एलाइनमेंट जो एनएच-131ए के नये एलाइनमेंट से डाइवर्ट होकर बायपास के रूप में कटिहार शहर के बीच से गुजरती है, जिसका पुनर्निर्माण कराया जाना है. पथ के पुनर्निर्माण को लेकर इस सड़क का हस्तान्तरण पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल कटिहार को कर दिया गया है. इसी प्रकार, केपीआरए लिंक रोड से चंद्रमा चौक होते हुए छींटाबाड़ी, भगवान चौक तक चार किलोमीटर लंबी और सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 19 करोड़ 77 लाख 69 हजार से कराया जाना है. सड़क की चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ जंक्शन इप्रोवेमेंट, रोड फर्नीचर, क्रॉस ड्रेन और साइड ड्रेन का भी निर्माण कराया जायेगा. कटिहार-प्राणपुर से रोशना हाट होते हुए अमदाबाद तक 24 करोड़ 53 लाख 37 हजार से सड़क निर्माण कराया जायेगा. सड़क का निर्माण महानंदा बांध होकर कराया जाना है. लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी. कटिहार-सेमापुर सड़क का निर्माण 32 करोड़ 14 लाख 9 हजार से कराया जायेगा. यह सड़क कोढ़ा प्रखंड की पूरी आबादी को एनएच-31 और एनएच-81 से जोड़ती है. सड़क की महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने इस सड़क के निर्माण का निर्णय लिया है. बिहार के पथ निर्माण विभाग के सीमांचल उपभाग के मुख्य अभियंता ने इन सभी चार सड़कों के निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए अग्रतर कार्रवाई को लेकर विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) को अलग-अलग पत्र प्रेषित किया है. विधान पार्षद ने सड़कों का निर्माण जल्द शुरू कराने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) से की है. कटिहार के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके और उनके लिए आवागमन सरल और सुगम हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version