बलिया बेलौन. कांग्रेस नेता आफताब कंचन बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर श्रावण की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर श्रद्धापूर्वक दर्शन करते हुए कमेटी सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की सराहना की. इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने आफताब कंचन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा की मिनी बाबा धाम गोरखनाथ धाम मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. यहां भक्तजनों के द्वारा श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक करते हुए अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से भी श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. आफताब कंचन के साथ कई स्थानीय श्रद्धालु भी मौजूद रहे. जिन्होंने बाबा के चरणों में जल अर्पित कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. सावन में लाखों कांवरियां इस पवित्र धाम में अपनी मनोकामनायें लेकर पहुंचते हैं. कंचन ने श्रद्धा भाव से बाबा का अभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें