कटिहार ऑपरेशन सतर्क के तहत कटिहार आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए ड्रोन कैमरे के सहयोग से गुरुवार की रात भारी मात्रा में शराब बरामद कर ली. आरपीएफ ईस्ट कटिहार कार्यालय प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को सूचना मिली बंगाल से सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनुज कुमार, बबलू कुमार, सहायक उप निरीक्षक एलडी कुमार,आरक्षी आनंद कुमार, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार मौर्या, शिव कुमार, प्रमोद कुमार व आरक्षी मुलायम सिंह यादव को लेकर एक टीम गठित की गयी. टीम योजना बनाकर कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार करने को लेकर तैनात हो गयी. इस अभियान में पहली बार निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन कैमरा-का इस्तेमाल किया. ड्रोन से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टि से सटीक और लाइव निगरानी रखी जा रही थी. ट्रेन के एक कोच में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दिया. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंची. उक्त कोच में टीम ने त्वरित और सतर्कता से तलाशी अभियान शुरू किया. 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस अवस्था में आरपीएफ ने बरामद किया. कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. आरपीएफ ने अग्रतर कार्रवाई के तहत जब्त शराब को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है. रेल थाना पुलिस ने इस बाबत स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें