विशेष गहन पुनरीक्षण: कार्य ने शिथिलता बरतने में 16 बीएलओ का वेतन स्थगित

विशेष गहन पुनरीक्षण: कार्य ने शिथिलता बरतने में 16 बीएलओ का वेतन स्थगित

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:40 PM
an image

कटिहार अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में बीएलओ की ओर से मतदान केन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचकों के घर-घर जाकर एन्युमेरशन प्रपत्र का वितरण व संग्रहण एवं संग्रहित प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसमें 16 मतदान केन्द्र के शिक्षक बीएलओ की ओर से निर्वाचकों से प्राप्त एन्युमरेशन प्रपत्र को बीएलओ एप पर अपलोडिंग कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अनेको बार दूरभाष पर संबंधित बीएलओ को एन्यमेरशन फर्म का संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किये जाने के बावजूद भी उनके द्वारा एन्युमेरशन फर्म को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग कार्य का असंतोषजनक पाया जा रहा है. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में संबंधित बीएलओ द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं समय बद्ध कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. जिसके कारण राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आदेश पर सबंधित 16 अधीनस्थ कर्मी को स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर उसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version