बलिया बेलौन. सालमारी में मंगलवार को शिव भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली. स्थानीय व्यापारी अशोक अग्रवाल, हेंमत अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, पवन अग्रवाल के सहयोग से भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया. सालमारी सहित कटिहार, हसनगंज, सोनौली, बारसोई, आजमनगर, कदवा सहित आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालु पहुंचे. शिव चर्चा कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर संध्या छह बजे तक चला. इस दौरान भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने शिव कथा एवं भजनों का आनंद लिया. हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. शिव चर्चा की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. जिसके बाद कथावाचक ने भगवान शिव की महिमा का विस्तार से वर्णन किया. कथा के दौरान शिव और पार्वती के पौराणिक प्रसंगों, शिव तांडव, शिव विवाह और सावन माह की महत्ता पर विस्तार से चर्चा हुई. भजनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया.
संबंधित खबर
और खबरें