कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के राजपुत टोला चांपी स्थित सार्वजनिक भोलेनाथ मंदिर में 10 जुलाई को भव्य रूप से शिवलिंग की स्थापना व मंदिर उद्घाटन सम्पन्न हो चुका है. इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन तथा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. स्थापना के पश्चात, मंदिर परिसर में अब एक विशेष हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होने जा रहा है. यह 16 प्रहर 48 घंटा का अखंड संकीर्तन 28 जुलाई से प्रारंभ होगा. कीर्तन, भजन और जप के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे. यज्ञ को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सचिव हरेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह, समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर इस यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इस अखंड हरिनाम संकीर्तन में भव्य कलश यात्रा भी निकाली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें