सरपंच व वार्ड 44.34 प्रतिशत, कल होगी मतगणना

सरपंच व वार्ड 44.34 प्रतिशत, कल होगी मतगणना

By RAJKISHOR K | July 9, 2025 6:44 PM
an image

डंडखोरा प्रखंड के डंडखोरा व भमरैली में बुधवार को पंचायत उप चुनाव के दौरान 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया. शाम 5.00 बजे तक 44.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. वीटीआर के अनुसार इस पंचायत उप चुनाव में कुल 9516 में से 4219 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सभी मतदान केदो पर शुरुआती दौर में मतदान के प्रति थोड़ी जागरूकता देखी गयी. दोपहर होते-होते मतदान का रफ्तार काफी धीमा हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. 11 जुलाई को प्रखंड संसाधन केंद्र डंडखोरा में सवेरे 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतदान मतदान संपन्न होने के बाद सभी बूथ से ईवीएम व मतपेटी को वज्र गृह में सील कर दिया गया है. डंडखोरा ग्राम कचहरी के सरपंच एवं भमरेली में वार्ड सदस्य के एक पद के लिए मतदान कराया गया है. डंडखोरा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जबकि भमरेली के वार्ड सदस्य के एक पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में जमे हुए है. शुक्रवार को मतगणना के बाद ही परिणाम सामने आयेगा. इस बीच मतदान के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version