नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में सावन उत्सव का आयोजन

नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी में सावन उत्सव का आयोजन

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:38 PM
an image

– मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया भाग मनिहारी नेशनल पब्लिक स्कूल मनिहारी सावन उत्सव का आयोजन किया गया. सावन उत्सव के अन्तर्गत पोस्टर, मॉडल निर्माण, मेहेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय व संचालन संयोजन शिक्षिका स्वेता कुमारी ने किया. प्रबन्धक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय ने छात्रों को सावन माह के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में बताया. सावन के तरह सभी का जीवन हरियाली और खुशियों की मीठी फुहार से आनंदित हो ऐसी शुभकामाना दी. शिक्षिका रुमा गुहा के संयोजन में कक्षा नर्सरी से केजी टू तक के छात्रों ने बरसा, बादल, रेनबो इत्यादि पर राइम्स और बाल गीत सुनाये, कक्षा स्टेंडर्ड सिक्स से ऐट की छात्राओं ने कजरी गीत झूला के गीत तथा सावन में गाये जाने वाले गीतों को प्रस्तुत किया. पोस्टर तथा मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में 116 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राणीका प्रकाश, समर खान, समायरा, आन्या प्रकाश, अर्पिता कुमारी, नैंसी कुमारी, शिवमसिंह, अंशु कुमार, मयंक राज के पोस्टर तथा मॉडल को निर्णायक मंडल के सदस्य शिक्षिका मधुमिता गुप्ता, सबीना खातून, प्रिया कुमारी ने उत्कृष्ट चयनित किया. छात्रा फ़ातिमा, अविका कुमारी, सृस्टि कुमारी, ऋचा कुमारी, प्रकृति कुमारी, समायरा खान, अंशु कुमारी, अर्पिता कुमारी, वीरा रानी, साक्षी कुमारी, माही कुमारी, तृषा चौधरी, आरोही शर्मा, प्रीति कुमारी, अंशिका कुमारी, हर्षिता कुमारी, पंखुरी कुमारी तथा निशु कुमारी ने अपने सहपाठियों तथा शिक्षिकाओं के हाथ में मेहन्दी लगाकर अपने कला का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं के नाम की घोषणा की. मौके पद शिक्षिक विजय कुमार राय, अजय कुमार, राय, ज्योति कुमारी, नवीन कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, पियुष कुमार, आंचल कुमारी, आनम,पूजा कुमारी, सुरेंद्र कुमार चौरसिया, बिरबल कुमार सिंह राज कुमार यादव, अमित कुमार मिर्धा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version