Home बिहार कटिहार तेज धूप व गर्मी ने लोगों को किया परेशान, घर में दुबके लोग

तेज धूप व गर्मी ने लोगों को किया परेशान, घर में दुबके लोग

0
तेज धूप व गर्मी ने लोगों को किया परेशान, घर में दुबके लोग

कटिहार तेज धूप व गर्मी ने रविवार को लोगों को बेहाल कर दिया. हालत यह रही कि पूर्वाहन 10 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया. यही वजह रही कि दोपहर में सड़कें सुनसान पड़ गयी. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों पांच, छह दिनों तक तेज धूप व गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलेगी. अगले रविवार से मौसम में नरमी आने की संभावना जतायी गयी है. तेज धूप की वजह से लोग छांव ढूंढते नजर आये. शहर में पेड़ पौधे कम होने की वजह से आवागमन करने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि मजदूरी करने वाले लोगों, फुटपाथ पर सब्जी, फल सहित अन्य समान बेचने के लिए दुकान लगाने वाले लोगों के लिए धूप परेशान करने वाली साबित हो रही है. हालांकि गर्मी के कारण ठंडा पेय पदार्थ के साथ तरबूज, ककरी, खरीरा, बेल आदि की बिक्री में इजाफा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version