Home बिहार कटिहार अंचलाधिकारी के कार्यो का अनुश्रवण करेंगे एसडीओ व डीसीएलआर: डीएम

अंचलाधिकारी के कार्यो का अनुश्रवण करेंगे एसडीओ व डीसीएलआर: डीएम

0
अंचलाधिकारी के कार्यो का अनुश्रवण करेंगे एसडीओ व डीसीएलआर: डीएम

– राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा के बाद दिये निर्देश कटिहार समाहरणालय के एनआईसी सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जमीन उपलब्धता एवं राजस्व विभागीय कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं बीएमएसआईसीएल के पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा टू, जमाबंदी आरओआर, जमाबंदी सत्यापन, सरकारी जमीन की इंट्री, सरकारी जमीन का नामांतरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जमीन उपलब्धता की दिशा में पहल करें. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को आदेश दिया गया कि सभी अंचलाधिकारी के कार्यालय जाकर अंचलाधिकारी को दिया गया कार्यों का अनुश्रवण करते हुए अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सभी अंचलअधिकारियों को आदेश दिया कि भू अर्जुन से संबंधित मामले जो अपेक्षित है. उन सभी कार्यों का प्रतिवेदन को भू अर्जुन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेेंगे. बैठक में डीएम के साथ-साथ प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, बीएमएसआईसीएल के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version