कोढ़ा कोढ़ा एसडीपीओ 2 रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए यह समीक्षा बैठक आवश्यक हो गयी थी. अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा. सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार के अलावा सातों थानों के थाना अध्यक्ष शामिल हुए. कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, फलका थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, कोलासी सिविल थाना के मुकेश कुमार, सेमापुर थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव, पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, कुरसेला अपर थाना अध्यक्ष प्रहलाद कुमार उपस्थित थे. आपसी समन्वय, गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करने और थाना स्तर पर त्वरित कार्रवाई की रणनीतियों पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही लंबित मामलों की शीघ्र निष्पादन, वारंटी गिरफ्तारी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को लेकर निर्देश दिये गये.
संबंधित खबर
और खबरें