विशेष गहन पुनरीक्षण: सात विधानसभा क्षेत्र के कुल 2229063 में 2045598 वोटरों का हुआ सत्यापन

विशेष गहन पुनरीक्षण: सात विधानसभा क्षेत्र के कुल 2229063 में 2045598 वोटरों का हुआ सत्यापन

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:40 PM
feature

– तीन लाख से अधिक वोटरों का कट सकता है नाम- एसआईआर संपन्न कटिहार जिले में करीब पौने दो लाख के आसपास मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र के संग्रहण तथा उसके अपलोडिंग करने की प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशानिर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना प्रपत्र का संग्रहण अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है. कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्र को भरने एवं अपलोडिंग की अंतिम तिथि शनिवार तक निर्धारित है. शुक्रवार तक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2229063 निर्वाचकों में से 2045598 निर्वाचकों का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो कुल निर्वाचकों का 91.77 प्रतिशत है. 183465 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. सत्यापन के दौरान 182941 मतदाता ऐसे चिन्हित किये गये है, मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक 58382 निर्वाचक मृत, 28982 अनुपस्थित, 29391 स्थायी रूप से स्थानांतरित व 16796 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के रूप में चिन्हित किये गये है. एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का होगा प्रकाशन उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को गणना प्रपत्र भरने की तिथि समाप्त हो चूकी है. इसके आधार पर दिनांक 01-08-2025 को निर्वाचक सूची का प्रारुप प्रकाशन किया जायेगा. प्रारुप प्रकाशन के साथ हीं दिनांक 01-08-2025 से दिनांक 01-09- 2025 तक दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकती है. प्रारुप प्रकाशन अवधि में छूटे हुए योग्य निर्वाचक एवं अर्हता प्राप्त निर्वाचक प्रारूप छह में घोषणा पत्र एनेक्सर डी के साथ आवेदन कर निर्वाचक की सूची में नाम सम्मिलित करा सकते है. विधानसभा वार वोटर व अपलोडिंग की स्थिति विधानसभा कुल वोटर अपलोडिंग ———– ———— ———— कटिहार 287773 266703 कदवा 303574 273131 बलरामपुर 370894 341529 प्राणपुर 333661 307598 मनिहारी 317124 289575 बरारी 298939 276528 कोढ़ा 317098 291434 ———- ———— ————- कुल 2229063 2045598

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version