काढागोला रेलवे स्टेशन निकास पर सजती है दुकानें रेल यात्री को हो रही परेशानी

काढागोला रेलवे स्टेशन निकास पर सजती है दुकानें रेल यात्री को हो रही परेशानी

By RAJKISHOR K | July 24, 2025 7:45 PM
an image

बरारी पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के काढागोला रोड स्टेशन पर रेल से उतरने व रेल यात्रा करने वाले यात्रिओं को स्टेशन प्रवेश करने व निकास में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अवैध रूप से स्टेशन निकास के सामने दुकानें सजाकर लोगों की आवाजाही में संकट पैदा की जा रही है. कई रेल यात्री ने बताया कि ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ा करने तक का जगह नहीं है. स्टेशन पर अवैध रूप से दुकान सजाकर रेल यात्री के साथ असुविधा हो रही है. ट्रेन में सफर करने के लिए स्टेशन जाना हो या ट्रेन से उतरकर अपने घर जाना हो स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते पर ही दुकान सजाकर परेशानी का सबब बना हुआ है. रेल यात्री नरेश कुमार, सारिक हरुन, नीता देवी, रीना, छतीस प्रसाद, राजवेन्द्र सहित रेल यात्री ने डीआरएम सोनपुर से काढ़ागोला स्टेशन परिसर में व्याप्त अव्यवस्था में त्वरित कार्रवाई की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version