
– जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रेम शंकर झा ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई कटिहार शिक्षा के क्षेत्र में सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसको लेकर शिक्षकों की बहाली भी लगातार जारी है. इतना कुछ करने के बावजूद भी बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कुछ शिक्षक अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील नहीं है. जिस समय शिक्षकों के द्वारा स्कूल में बच्चों को पठन-पाठन कराना चाहिए. उस समय शिक्षक अपने स्कूल से ही गायब रहते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मारवाड़ी पाठशाला उच्चतर विद्यालय डेहरिया में देखने को मिला. स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसको लेकर 10 शिक्षकों की वर्तमान में प्रतिनियुक्त है. पठन-पाठन के समय में मात्र चार शिक्षक ही स्कूल में मौजूद मिले. गुरुवार को प्रभात खबर के प्रतिनिधि सुबह के 10:18 बजे स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल के कुछ बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे. कुछ खड़े थे. जबकि यह समय बच्चों के पठन-पाठन का समय था. कुछ क्लास में बच्चों की पढ़ाई चल रही थी. लेकिन कुछ क्लासों में शिक्षक ही मौजूद नहीं थे. वर्तमान में 10 शिक्षकों की यहां पर प्रतिनियुक्ति है. जबकि सुबह के 10:25 में मात्र चार शिक्षक की स्कूल में मौजूद मिले. जिसमें मारवाड़ी पाठशाला डेहरिया स्कूल के अनुदेशक राजकुमार सिंह, ललिता कुमारी, प्रीति रानी तथा शिक्षक संजीव कुमार रजक उपस्थित मिले. जबकि शिक्षक ललिता कुमारी, प्रवीण कुमार, शाहिद हुसैन, केशव झा, नूरआलम, सुभाष चंद्र पासवान शिक्षक मौजूद नहीं थे. पहले तो अनुदेशक राजकुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद है. सभी अपने क्लास में पढ़ाई करा रहे हैं. लेकिन जब शिक्षक को बुलाने की बात आई तो वह अपने ही बातों से मुकरने लगे. जबकि सच्चाई थी कि उस समय सिर्फ स्कूल में चार शिक्षक ही मौजूद थे. बता दें कि स्कूल का पठन-पाठन सुबह से शुरू होता है. सुबह 6:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:30 बजे तक स्कूल में पठन-पाठन संचालित होता है. जहां इतने समय तक शिक्षकों को स्कूल में रहना अनिवार्य है. हालांकि सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:40 तक टिफिन होती है. लेकिन टिफिन के बाद फिर से स्कूल में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाता है. लेकिन टिफिन के बाद 10:25 तक स्कूल के आधे से अधिक शिक्षक गायब रहे. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिला में कई स्कूल है जहां पर शिक्षकों की भारी कमी से स्कूल जूझ रहा है. लेकिन जहां पर स्कूल में शिक्षक मौजूद है. वहां पर पढ़ाई के समय शिक्षक स्कूल से नदारत रहते है. ऐसे में बच्चों का पठन पाठन बेहतर केसे हो यह एक बड़ा सवाल है. कहती हैं स्कूल की प्रभारी स्कूल प्रभारी कविता कुमारी से जब स्कूल के पठान-पाटन के समय शिक्षक गायब मिले. यह बात पूछने पर उन्होंने बताया कि मारवाड़ी पाठशाला स्कूल में शिक्षकों की घोर कमी है. मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार व मारवाड़ी पाठशाला डेहरिया स्कूल दोनों स्कूल के संचालन को लेकर डेहरिया स्कूल के शिक्षकों को बड़ा बाजार स्कूल भी बुलाकर बच्चों की पढ़ाई करायी जाती है. जिस कारण से वहां पर शिक्षक अनुपस्थित थे. कहते है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रेम शंकर झा ने कहा की स्कूल के समय में शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित की बात सामने आयी है. इसको लेकर जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है