बलरामपुर. बलरामपुर थाना क्षेत्र के महिशाल के तीनकिला के समीप वाहन जांच के क्रम में कामत की ओर से आ रही एक साइकिल सवार व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका गया. जांच के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से झोला में टांगकर लायी जा रही 10 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पूछताछ करने पर अपना नाम सतीश शर्मा डटीयन थाना-बलरामपुर का निवासी बताया. पुअनि रोहित पासवान ने बताया कि उक्त साइकिल तथा देशी चुलाई शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें