कोढ़ा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत एएलटीएफ सदर-2 कोढ़ा की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में टीम ने गोरगामा बायपास रोड से 30 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान दिनेश ऋषि, पिता वकील ऋषि, कोढ़ा निवासी के रूप में की. टीम को सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब की एक खेप बाइक से गोरगामा बायपास होकर ले जाई जा रही है. सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त स्थान पर छापेमारी की. 30 लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें