प्राणपुर रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि बीआर 11 एजेड 5210 नंबर के चार चक्का वाहन से 44 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल से महानंदा चेक पोस्ट के रास्ते से कटिहार की ओर जाने के क्रम में रोशना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा चेक पोस्ट के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर रोशना पुलिस ने नाकाबंदी कर 44 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर अभिषेक पासवान उम्र तकरीबन 24 वर्ष पिता राजेंद्र पासवान, बालू टोला फसिया, थाना नगर निवासी को जेल भेज दिया. चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल राम के साथ कई पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें