कटिहार पुलिस केन्द्र कटिहार में एसपी शिखर चौधरी ने क्यूआरटी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अपराध एवं अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा लॉ एंड ऑर्डर संघारण को लेकर एसपी ने क्यूआरटी टीम का गठन कर टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), परि पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. क्यूआरटी टीम क्विक रिस्पांस टीम का गठन बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए की गई है. इसका उद्देश्य लोगों तक अविलंब पुलिस सहायता प्रदान करना है. जिले में दो क्यूआरटी टीम का गठन किया है. क्यूआरटी टीम 1 जिला के शहरी क्षेत्रों में नगर थाना/सहायक थाना एवं क्यूआरटी 2 जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्फसिल थाना, रौतारा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा के दृष्टिकोण व विधि-व्यवस्था बनाये रखेगी. क्यूआरटी टीम शहर के टोला मोहल्ला, ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे भ्रमण शील रहेगी. सूचना चंद मिनट पर पुलिस आपके सहयोग में पहुंचेगी. पुलिस कप्तान का उद्देश्य शहर में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करनी है. इसी उद्देश्य से क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. ताकि लोगों में यह शिकायत नहीं रहें कि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची या विलंब से पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें