कालाजार को जड़ से समाप्त करने दवा का किया छिड़काव

कालाजार को जड़ से समाप्त करने दवा का किया छिड़काव

By RAJKISHOR K | August 3, 2025 7:19 PM
an image

हसनगंज प्रखंड को कालाजार रोग से मुक्त कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कालाजार के खिलाफ एसपी दवा छिड़काव अभियान चलाया गया. प्रखंड के सभी चिन्हित पंचायत के कालाजार प्रभावित टोले मोहल्ले में त्वरित गति से कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. छिड़काव कर्मियों की टीम कालसर पंचायत के कालसर, नारियलबाड़ी, यादव टोला, उरांव टोला सहित विभिन्न गांव में पहुंचकर सिथेटिक पैराथायराइड दवा का छिड़काव कर रही है. कालाजार फैलाने वाली बालु मक्खी मर जाती है. यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है. एसएफडब्ल्यू के कमल प्रसाद मंडल ने बताया कि कालाजार उन्मूलन तहत छिड़काव कार्य किया जा रहा है. घर के कोने कोने, मवेशी घर, पूजा घर, जलावन घर, बाथरूम सहित अन्य जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है. इस अवसर पर एफडब्लयू के इंदिरानंद पोद्दार, कृष्ण देव मंडल, उपेंद्र प्रसाद मंडल, फूलचंद उरांव, गुड्डू कुमार उरांव आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version