हसनगंज प्रखंड को कालाजार रोग से मुक्त कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कालाजार के खिलाफ एसपी दवा छिड़काव अभियान चलाया गया. प्रखंड के सभी चिन्हित पंचायत के कालाजार प्रभावित टोले मोहल्ले में त्वरित गति से कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. छिड़काव कर्मियों की टीम कालसर पंचायत के कालसर, नारियलबाड़ी, यादव टोला, उरांव टोला सहित विभिन्न गांव में पहुंचकर सिथेटिक पैराथायराइड दवा का छिड़काव कर रही है. कालाजार फैलाने वाली बालु मक्खी मर जाती है. यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है. एसएफडब्ल्यू के कमल प्रसाद मंडल ने बताया कि कालाजार उन्मूलन तहत छिड़काव कार्य किया जा रहा है. घर के कोने कोने, मवेशी घर, पूजा घर, जलावन घर, बाथरूम सहित अन्य जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है. इस अवसर पर एफडब्लयू के इंदिरानंद पोद्दार, कृष्ण देव मंडल, उपेंद्र प्रसाद मंडल, फूलचंद उरांव, गुड्डू कुमार उरांव आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें