– 45 दिनों के लिए कर दिया गया है बंद, यात्री सुविधा उन्नयन का कार्य प्रारंभ कटिहार कटिहार रेल मंडल के एनजेपी रेलवे स्टेशन का कटिहार डीआरएम ने निरीक्षण कर ब्रिज 1 व एक्सलेटर को 45 दिनों के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का निर्देश दिया है. नवपदस्थापित डीआरएम किरेंद्र नाराह ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज-1 की सीढ़ियों एवं एस्केलेटर को एक अगस्त से आगामी 45 दिनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया. यह निर्णय प्रस्तावित अराइवल-02 भवन की छत निर्माण कार्य को संपन्न करने के लिए लिया गया है. जो एनजेपी स्टेशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त करने की एक महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा है. डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण शुक्रवार को करेंगे. कार्य अवधि के दौरान प्लेटफार्म पर जाने के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था फुट ओवर ब्रिज का उपयोग केवल बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए रैम्प का उपयोग उपलब्ध रहेगा. रैम्प के माध्यम से प्रवेश केवल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यात्रियों को ही अनुमति होगी. इसके अलावा वैकल्पिक पहुंच मार्ग की भी व्यवस्था की गई है. सभी यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज-2 (मध्य ) एवं फुट ओवर ब्रिज-3 (पार्सल ) की सीढ़ियों एवं रैम्प के माध्यम से प्रवेश व निकास की पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी. एक अगस्त से 14 सितम्बर तक रहेगा निर्माण कार्य शुरू 1 से 12 अगस्त तक पुराने ढांचे का हटाना (340 वर्गमीटर) और स्कैफोल्डिंग कार्य (7600 घनमीटर) किया जायेगा. 1 से 10 अगस्त तक शटरिंग कार्य (1020 वर्गमीटर) तक होगी. 2 से14 अगस्त तक सरिया निर्माण एवं बाइंडिंग (27 मीट्रिक टन) का कार्य होगा. 11–14 अगस्त तक बाहरी हिस्से की शटरिंग (100 वर्गमीटर) पूरी होगी. 15 से16 अगस्त तक बीम और स्लैब की कास्टिंग (180 घनमीटर) कंप्लीट होगी. 17 से 30 अगस्त तक बीम एवं स्लैब की देखभाल (क्योरिंग). 17 अगस्त से 9 सितम्बर तक साइड, स्लैब एवं बीम की शटरिंग हटाना. 14 सितम्बर तक स्कैफोल्डिंग हटाने का कार्य पूर्ण होगा. कटिहार मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह परियोजना एनजेपी स्टेशन को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. धीरज चंद्र कलिता, प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कटिहार रेल मंडल
संबंधित खबर
और खबरें