कटिहार कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बुधवार को वार्ड नंबर दो में लगभग 40 लाख की राशि से बनने वाले शमशेरगंज मुख्य सड़क का शिलान्यास की. इसी सड़क निर्माण को लेकर जन सुराज के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर नगर निगम कार्यालय के समक्ष विरोध जताया गया था. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं शमशेरगंज के लोगों से वादा किया था कि एक सप्ताह के अंदर इस सड़क के टेंडर प्रक्रिया में आ रही परेशानियों को दूर कर शिलान्यास कर दिया जायेगा. महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा लगातार पुरजोर प्रयास कर इस सड़क का डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की गयी और आज इस सड़क का शिलान्यास कर दिया. शमशेरगंज के सैकड़ों लोगों ने महापौर को आभार जताया. उनलोगों को विश्वास था कि महापौर के द्वारा दिया गया आश्वासन अवश्य पूरा होगा. उपमहापौर मंजूर खान, वार्ड नम्बर दो निगम पार्षद मुर्सरत जहां, वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू, अमिदुज्जमान एवं सैकड़ों शमशेरगंज के लोग व नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें