आरडीएस कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यशाला में छात्रों की उमड़ी भीड़

आरडीएस कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यशाला में छात्रों की उमड़ी भीड़

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:19 PM
feature

बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्नातक स्तरीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बीकॉम के सत्र 2025-29 में नामांकित नये छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षणिक सामाजिक, सांस्कृतिक पहलुओं से परिचित कराने के लिए प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तीनों संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर उन्मुखीकरण कार्यशाला में बताये गये महत्वपूर्ण बातों को ध्यान पूर्वक सुना. पहली बार महाविद्यालय में प्रवेश लिए जाने पर छात्रों ने उत्साह के माहौल में कार्यशाला में शरीक होकर अपने पाठ्यक्रम, महाविद्यालय के वातावरण, नियमों, सुविधाओं व अपेक्षाओं से अवगत हुए. छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा की यहीं से छात्रों के केरियर का लक्ष्य निर्धारित होता है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण है. नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय डिग्री कोर्स में व्यवसाय पाठ्यक्रम अनिवार्य है. ताकि भविष्य में छात्रों का केरियर सुनिश्चित हो सके. छात्र-छात्राओं से कहा की कहीं किसी तरह की दिक्कत परेशानी हो तो अपने विभागाध्यक्ष या कार्यालय में प्राचार्य से सम्पर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. स्नातक स्तरीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष दो सेमिस्टर में परीक्षा का आयोजन किये जाने की जानकारी विभागीय स्तर से दी गयी है. विश्वविद्यालय स्तर से सभी सूचनाएं छात्रों को बताया जायेगा. छात्रों की उपस्थिति 75% अनिवार्य है. अंग्रेजी विभाग के डॉ मनोज कुमार पांडेय, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ नवल किशोर पिन्टू, इतिहास विभाग के डॉ कुमारी मंजरी, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ मनोज कुमार यादव, कॉमर्स विषय के डॉ पंकज कुमार समद रिया, मनोविज्ञान विभाग के डॉ पल्लव कुमार, रसायनशास्त्र विभाग के डॉ अर्नब मैत्री, भौतिकी विभाग के डॉ अली अहमद अंसारी सहित शिक्षकेत्तर कर्मी रवि कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार यादव, अखिलेश कुमार मंडल, लालचंद आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version