मशाल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

मशाल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:06 PM
an image

कटिहार दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को प्लस टू गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी में समारोह पूर्वक किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार ने फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया. विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से पदाधिकारी एवं आगंतुकों का स्वागत किया गया. बीडीओ ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में सर्वागिण क्षमता का विकास होता है. इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. समारोह को विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार ने भी संबोधित किया. मच संचालन विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया ने किया. उन्होंने ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चों में विशिष्ट प्रकार की प्रतिभाएं होती है. शिक्षकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से उनकी प्रतिभाओं में निखार लाया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 16 का कबड्डी व बालक एवं बालिकाओं द्वारा साइकिलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि अंडर 14 के 60 मीटर एवं 600 मीटर तथा अंडर 16 के 100 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो तथा लंबी कूद का आयोजन किया गया. अंडर 14 के 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रमिला मुर्मू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिया पिपरा, प्रथम स्थान एवं शहनाज खातून उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलन पश्चिम द्वितीय स्थान प्राप्त किया.इसी वर्ग के 600 मीटर के दौर में नीमिता कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला प्रथम स्थान, कुसुम कुमारी त्रिवेणी नायक विद्यालय द्वितीय स्थान एवं मनीता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदामा रेखा तृतीय स्थान प्राप्त किया है. अंडर 16 के 100 मीटर के दौड़ में खुशनुमा खातून उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरनियां मनिया प्रथम स्थान, साइन खातून प्लस टू उच्च विद्यालय हफलागंज द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ।वहीं अंडर 16 के 800 मीटर की दौड़ में सोनी हेम्ब्रम उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनिया प्रथम स्थान, नंदनी कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 क्रिकेट बॉल थ्रो में ज्योति कुमारी प्रथम स्थान, खुशी कुमारी द्वितीय स्थान एवं अंडर 16 क्रिकेट बॉल थ्रो में नेहा कुमारी प्रथम स्थान एवं अमृता कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version