स्वस्थ रहने के लिए योग को आत्मसात करें छात्र-छात्राएं

स्वस्थ रहने के लिए योग को आत्मसात करें छात्र-छात्राएं

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:23 PM
an image

डंडखोरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में यूको क्लब की ओर से स्वस्थ जीवनशैली कार्यक्रम के तहत योग सत्र का संचालन किया गया. शनिवार को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान की देखरेख में आयोजित योग का संचालन नोडल शिक्षिका ज्योति कुमारी ने की. इस दौरान योग करने के तरीकों को बताया गया और छात्रों को स्वस्थ आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान ने कहा कि यूको क्लब द्वारा जुलाई माह में स्वस्थ जीवनशैली कार्यक्रम के तहत योग सत्र को संचालित करने का निर्देश प्राप्त है. इसी आलोक में योग सत्र का संचालन किया गया. नोडल शिक्षिका ज्योति कुमारी ने बताया कि विद्यालय में योग का संचालन एक साकारात्मक कदम है. यह छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में सिखाता है. साथ ही योग छात्रों को तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और शारीरिक लचीलापन में सुधार करने में मदद करता है. इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका मालती टुडू, रूपा कुमारी, शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल, अनवर, सबा तरन्नुम, गौरी कुमारी, तब्बसुम आरा, शीतल कुमारी ने भी योग सत्र के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version