आउटलेटों का निर्माण व नहरों के संचालन को बेहतर बनाने का दिया सुझाव

आउटलेटों का निर्माण व नहरों के संचालन को बेहतर बनाने का दिया सुझाव

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:56 PM
feature

कटिहार सिंचाई प्रमंडल कटिहार कार्यालय में दोपहर बारह बजे एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य नहरों, वितरिणयों एवं उपवितरणियों आदि में अंतिम छोर तक समुचित मात्रा में ज की उपलब्धता से सम्बंधित किसानों के साथ वार्ता की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रतिनिधि सह दंडाधिकारी के रूप में सनत कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रतिनियुक्त ने भाग लिया. साथ ही प्रमंडलान्तर्गत सभी अवर प्रमंडल पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता भी मौजूद थे. बैठक में दूर दराज से आये किसानों के साथ वार्ता की गयी एवं उनसे जुड़ी समस्याओं, आवश्यकताओं,सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुना गया. किसानों द्वारा मुख्य रूप से नहरों की उड़ाही, नहरों का मजबूतीकरण एवं पक्कीकरण, आवागमन के लिए नहरों पर सड़क निर्माण के साथ साथ समुचित रूप से पटवन के लिए अतिरिक्त आउटलेटों का निर्माण तथा नहरों के संचालन को बेहतर बनाने का सुझाव दिया. इसके बाद किसानों के मांग के निदान करने के निमित आवश्यक एवं ठोस उपाय सुनिश्चित करने के साथ बैठक की कार्रवाई सम्पन्न किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version