शीतल जल मशीन से दूषित पानी की आपूर्ति, आक्रोश

शीतल जल मशीन से दूषित पानी की आपूर्ति, आक्रोश

By RAJKISHOR K | August 3, 2025 7:31 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में थाना के ठीक सामने आमजन व छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए लगायी गयी शीतल पेयजल मशीन इन दिनों परेशानी का सबब बन चुकी है. कभी राहत देने वाली यह मशीन अब दूषित जल आपूर्ति कर रही है. न केवल स्थानीय लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. बल्कि छात्र-छात्राएं भी बीमार पड़ रहे हैं. स्कूलों के छात्रों ने बताया कि शुरुआत में इस मशीन से ठंडा और स्वच्छ पानी मिलता था. जिसे वे स्कूल ले जाते थे. मौके पर भी पीते थे. बीते कुछ महीनों से इस मशीन से निकलने वाले पानी में बदबू और आयरन की मात्रा पाई जा रही है. कई बार पानी पीने के बाद अगले ही दिन पेट दर्द, उल्टी, दस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिली हैं. इससे अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है. छात्रों व स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी छात्र अमित कुमार ने बताया कि पहले हमलोग स्कूल जाते समय यहीं से ठंडा पानी भरते थे. अब इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि पानी पीना तो दूर, पास से गुजरने पर भी बदबू आती है. एक स्थानीय महिला रीता देवी ने बताया कि उनके छोटे बच्चे ने यहां का पानी पीने के बाद उल्टी की शिकायत की थी. अब कोई भी इस मशीन से पानी लेने नहीं आ रहा. लोगों की शिकायत पर जागे अधिकारी जब नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प से बातचीत की गयी, तो उन्होंने कहा, आपके माध्यम से हमें इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिली है. हम तत्काल इस मशीन की तकनीकी जांच करायेंगे और आवश्यक सुधार कार्य जल्द से जल्द कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version