सुरक्षित शनिवार को स्वच्छ रहने के बच्चों को सिखाये गये गुर

सुरक्षित शनिवार को स्वच्छ रहने के बच्चों को सिखाये गये गुर

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:15 PM

बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड तीन में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय हासिमपुर बालक में शिक्षिका वंदना ने सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को स्वच्छ रहने को हाथ धुलाई के तरीके, व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास की सफाई, कचरा प्रबंधन आदि के प्रति जागरूक करते हुए अभ्यास भी कराया. बच्चों को बताया सुरक्षित शनिवार के तहत हाथ धुलाई जैसे सुमन्क स्टेप्स के बारे में सिखाया गया. बच्चों को बताया एस- सीधा, यू से उल्टा, एम से मुट्ठी, ए से अंगूठा, एन से नाखून, के से कलाई बताया. व्यक्तिगत स्वच्छता जिसके तहत बच्चों को सिखाया कैसे ब्रश करें. रोज नहाना चाहिए. नाखून कटे हुए होने चाहिए, साफ कपड़े पहनना चाहिए आदि.आसपास इधर-उधर कचरा ना फेंके. गीला और सूखा कचरा अलग अलग फेंके. खेल- खेल में बच्चों ने स्वच्छता के कई गुर सीखे साथ ही खेल का लुल्फ भी उठाया. प्रधानाध्यापक नाहिद अख्तर, वंदना, खुशबू पाठक, नीलू कुमारी, तैयबुर आलम, मरगूबा खातून, रिंकू कुमारी, नासिर, मजहरुल इस्लाम, कविता कुमारी सहित विद्यालय के छात्र मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article