बलिया बेलौन. मधाइपुर पंचायत के विद्यानंदपुर निवासी प्रवासी मजदूर अली हसन परिवार के पुणे में रहकर घर परिवार चला रहा था. तीन दिन पहले उसका पुत्र निसारूल 12 वर्ष घर के छत से पांव फिसल कर गिरने से मौत हो गयी. परिवार पर गम का पहाड़ टुट पड़ा. मंगलवार को शव घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. दो माह पहले ही वह रोजगार के लिए परिवार के साथ पुणे गया था. मृतक के पिता अली हसन, मां निखत खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है. रोते हुए उन्होंने बताया की गांव में ग्रुप लोन लिया था. समय पर लोन का किस्त जमा नहीं कर पाने के कारण डर से परिवार को लेकर परदेश कमाने गये थे. ताकि लोन वाला परिवार को परेशान नहीं करें. किस्त जमा कर रहे थे. उन्होंने बताया की परिवार को साथ नहीं ले जाते तो इस तरह की घटना नहीं होती. मंगलवार को उनका आखिरी रसुमात जनाजे के बाद सुपुर्द ए खाक किया गया. स्थानीय मुखिया असरार अहमद, समाजसेवी सालीम ज़र्राह ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सरकार से सहायता राशि देने की मांग की है. उन्होंने कहा की ग्रुप लोन का अत्याचार बढ़ गया है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें