किशोरी की डूबने से मौत

किशोरी की डूबने से मौत

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:49 PM
an image

मनिहारी मनिहारी थाना के मनोहरपुर वार्ड सात में डूबने से 16 वर्षीय रूकमिणी कुमारी पिता सुबोध राय की मौत हो गयी. पानी में पैर फिसलने से डूब गयी. उसे बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी लालबाबू व पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार यादव परिजन से मिले. शोक संवेदना प्रकट की. पैक्स अध्यक्ष ने परिजन को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इससे पुरा माहौल गमगीन था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version