बारसोई प्रखंड के खुराधार गांव के निकट धचना तियर टोला से होकर बहने वाली महानंदा नदी में तैरते हुए एक व्यक्ति का शव सोमवार को स्थानीय लोगों को दिखाई दिया. जिसकी सूचना लोगोंं ने बारसोई पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर जांच में जुट गयी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें