पेंटिंग प्रतियोगिता व पौधरोपण के जरिए कारगिल विजय के वीर सपूतों को किया याद

पेंटिंग प्रतियोगिता व पौधरोपण के जरिए कारगिल विजय के वीर सपूतों को किया याद

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:22 PM
feature

कटिहार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार मेरा युवा भारत कटिहार की ओर से शनिवार को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचार्ईबाड़ी कटिहार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शहीद जवानों के याद में पेंटिंग प्रतियोगिता, पौधारोपण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य तेज नारायण सिंह ने बताया कि यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासी देशभक्ति के रंग में डूबे हुए है और कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे है. जिन्होंने मुल्क की सीमाओं की रक्षा के लिए वीरता से साथ लड़ाई लड़ी. एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल ने बताया कि हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते है. जिन्होंने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए शत्रुओं का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन सबको धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. मेरा युवा भारत के एमटीएस बिक्रम कुमार मंडलने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी. जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है. इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कायरों को धूल चटा दी और अंत में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा. कार्यक्रम में सभी माय भारत युवा स्वयंसेवकों ने शहीद वीर जवानों के नाम एक-एक पौधा लगाया. वही कारगिल विजय स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदानों को नमन किया. कार्यक्रम में शिक्षक कृष्ण प्रसाद कौशिक, उदय शंकर सिंह, किरण प्रिया, नूतन कुमारी एवं माय भारत युवा स्वयंसेवक कुणाल कुमार, अंजली कुमारी, शिवम् कुमार, कुमार अविनाश, दीपक कुमार मंडल, संजना कुमारी, नंदनी कुमारी, कौशल्या कुमारी, वर्षा, खुशी कुमारी, नीलू कुमारी, पूजा कुमारी, स्वाति कुमारी, अरविंद कुमार राय, गोकुल कुमार सिंह शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version