कोढ़ा-बरारी को जोड़ने वाला पुल बना परेशानी का सबब
कोढ़ा-बरारी को जोड़ने वाला पुल बना परेशानी का सबब
– संवेदक की लापरवाही से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा असर -डायवर्सन ध्वस्त होने से जान जोखिम में डाल रहे लोग कोढ़ा कोढ़ा व बरारी विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाला मधुरा पंचायत स्थित पुल आम नागरिकों के लिए मुसीबत बन चुका है. पुल पर बने अस्थायी डायवर्सन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से आना-जाना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक ने अब तक वैकल्पिक मार्ग या अस्थायी डायवर्सन को दुरुस्त नहीं किया है. जिससे रोजमर्रा की आवाजाही के साथ-साथ स्कूली बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के चलते जो डायवर्सन पहले बनाया गया था. वह भारी बारिश व लगातार उपयोग से टूट गया है. बावजूद संवेदक की ओर से न तो डायवर्सन की मरम्मत कराई गई है और न ही वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया है. बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत गांव के बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द डायवर्सन को मजबूत किया जाय. साथ ही इलाके में एक नया विद्यालय भवन भी बनाया जाय. ताकि छोटे बच्चों को सुरक्षित ढंग से स्कूल आने-जाने की सुविधा मिल सके. शाहनवाज, नंदलाल यादव, अफसर आलम, सीमा खातून ने बताया कि पुल पार करते समय कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं. यदि जल्द डायवर्सन नहीं बना, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि संवेदक की लापरवाही पर रोक लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की जाय. ताकि दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग फिर से सुरक्षित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है