स्नान के दौरान बालक डूबा, स्वास्थ्य केंद्र में घोषित किया मृत, परिजनों का हंगामा

स्नान के दौरान बालक डूबा, स्वास्थ्य केंद्र में घोषित किया मृत, परिजनों का हंगामा

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 8:25 PM
feature

– परिजनों का आरोप गुहार लगाने के बावजूद नहीं किया गया इलाज – कटिहार ले जाने के दौरान हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगाम – चिकित्सक के साथ की धक्का मुक्की, पुलिस ने पहुंचकर मामले को किया शांत अमदाबाद गोविंदपुर गांव के पास कलवर्ट पुलिया के निकट स्नान के दौरान बाखरगंज गांव के आजाद मंसूरी का 12 वर्षीय पुत्र रविवार को डूब गया. परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन कर उसे पानी से बाहर निकाला. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां कार्यरत डॉ शिवकुमार सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन व स्थानीय लोगों ने बच्चे के इलाज की गुहार लगायी. परिजन व लोगों का मानना था कि बच्चा जीवित है. डॉक्टर का कहना था कि बच्चे की मौत हो गयी है. इसी बात पर डॉक्टर के साथ परिजन एवं अन्य लोगों के बीच कहा सुनी एवं धक्का-मुक्का हो गयी. परिजन व ग्रामीणों ने जमकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. लोगों के सहयोग से परिजन बच्चे को कटिहार लेकर चले गये. परिजन आबुल मंसूरी ने बताया कि कटिहार ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. डॉ शिव कुमार सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय से डॉक्टर बच्चे का उपचार किया होता तो बच्चे की जान बच सकती थी. परिजन व स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में घंटों डटे रहे. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई सुनील सिंह, एसआई एसआई इंद्रमणि महतो, एसआई नन्हे दुबे, एसआई जैकी कुमार, एएसआई शिव शंकर तिवारी सहित अन्य पुलिस बल अस्पताल पहुंचे एवं हंगामा कर रहे परिजन व ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बच्चे का इलाज किये बिना मृत घोषित कर दिया है. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण शांत हुए. डॉ शिव कुमार सिंह से बात करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि मामले को लेकर कार्यरत डॉ शिव कुमार सिंह से पूछताछ की जा रही है. पहले भी चिकित्सक पर लगा है इलाज में लापवाही का आरोप नगर पंचायत अमदाबाद के पश्चिम टोला गांव में 14 जुलाई को एक ढाई वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई थी. मामले में डॉक्टर शिवकुमार सिंह पर लापरवाही का आरोप लगा था. त्रिमुहानी गांव के रिजवान आलम का ढाई वर्षीय पुत्र अपने ननिहाल पश्चिम टोला में गड्ढे में जमा बाढ़ के पानी में डूब गया था. जिससे परिजनों ने गड्ढे के पानी से निकलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद पहुंचा था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि डॉ शिव कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जबकि स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उसे जीवित बताया गया था. बच्चे को लेकर दुबारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. उसके बाद डॉ शिव कुमार सिंह के विरुद्ध हंगामा भी किया गया था एवं लापरवाही का आरोप भी लगाया गया था. हालांकि उस मामले में भी बताया गया कि कटिहार ले जाने के दौरान बच्चे की रास्ते में मौत हो गई थी. रविवार को गोविंदपुर के समीप बने कलवर्ट पुलिया के पास स्नान के दौरान 12 वर्षीय बच्चा डूब गया था. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां डॉक्टर पर इलाज किए बिना मृत घोषित करने का आरोप लगाया गया. मामले में डॉक्टर एवं परिजन व स्थानीय लोगों के साथ कहा सुनी हो गयी. मामले को लेकर अमदाबाद पुलिस पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version