निगम बोर्ड की बैठक में गहमा- गहमी के बीच क्यूआर कोर्ड का निर्णय तत्काल स्थगित

निगम बोर्ड की बैठक में गहमा- गहमी के बीच क्यूआर कोर्ड का निर्णय तत्काल स्थगित

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 6:47 PM
an image

– स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में गलत निर्णय का विरोध करते बीच सदन में ही रोने लगे वार्ड 30 के पार्षद – निर्णयों के विरोध पर मेयर, एमएलसी मौन, उपमेयर ने मानी हुई है गलतियां – आगामी बोर्ड की बैठक में सुधार का दिया गया आश्वासन कटिहार नगर निगम के सभागार में सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. करीब पांच घंटों तक गहमा गहमी के बीच बैठक हुई. बैठक की शुरूआत कोरम पर चर्चा हुई. जिस पर पार्षद अडे रहे. उनलोगों ने मांग रखी की दो रजिस्टर में एक उपस्थिति व प्रोशिडिंग रजिस्टर बनाया जाये. इसको लेकर बहुत देर तक हो हंगामा होता रहा. उसके बाद पूर्व के बैठक के अनुमोदन के कई विषयों पर पार्षदों ने आपत्तियां जतायी. जिसके वजह से आज के बैठक के एजेंडे पर कार्रवाई लगभग दो बजे के बाद प्रारम्भ हुई. बोर्ड की बैठक में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, निगम आयुक्त संतोष कुमार, सहायक अभियंता अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, स्वच्छता प्रभारी कैलाश नारायण चौधरी, राहुल कुमार, नूर मोहम्मद समेत कई निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. बैठक् में मुख्य मुद्दा क्यूआर कोड, वार्ड सचिव की नियुक्ति व पार्षदों के कार्यालय पर आधारित था. पार्षद अंत तक अपनी मांग पर अड़े रहे. जिसको देखते हुए सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद से आग्रह पर यह तय हुआ कि सभी विषयों पर पनुविचार करते हए आगे की कार्रवाइ की जायेगी. इस दौरान पूर्व में सशक्त समिति द्वारा उन सभी चीजों का आगामी बोर्ड में सुधार कर लिये जाने का आश्वासन दिया गया. सदन में माननियों ने माना कि पूर्व से बहुत गलतियां होती आ रही है. इसको लेकर कई प्रमाण पस्तुत किया गया. जिसके बाद से माननीय जवाब देने की स्थिति में नहीं रहें. वार्ड पार्षद प्रमोद महतो व नितेश सिंह ने क्यूआर कोर्ड को निरस्त करने का प्रस्ताव लिया. जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का कहना था कि गलती हुई है. लेकिन इसे सुधार का मौका दिया जाये. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के कहने पर एक विचार बनी कि तत्काल प्रभाव से क्यूआर कोर्ड का निर्णय स्थगित किया जाये. आगामी बोर्ड की बैठक में क्यूआर कोर्ड की पूर्ण जानकारी बोर्ड के सदस्यों को दी जाये. उसके बाद ही कोई कार्रवाई आगे की जाये. मुख्य रूप से सभी विषयों को नियम संगत प्रमोद कुमार महतो, नितेश सिंह, संजय महतो ने उठाया तथा उनके उठाये हुए सभी विषयों पर सभी पार्षद सहमत दिखें. प्रत्येक प्रस्ताव में ताली बजाकर प्रस्ताव का समर्थन किया. जीरो टॉलरेंस पर कार्य में कथनी व करनी में पार्षद ने बताया अंतर वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू ने बताया कि जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने की कथनी व करनी में अंतर है. स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में क्यूआर कोड का निर्णय लिया गया. इसको बोर्ड की बैठक में पारित नहीं किया गया. नियमों को समझाते हुए बताया कि एक करोड़ से अधिक की राशि का कोई कार्य व निर्णय स्टेंडिंग कमेटी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. बिना बोर्ड में लाये उसका एग्रीमेंट जघन्य अपरध है. वार्डवासियों को क्यूआर कोर्ड का सरचार्ज लगेगा इसका पाप का भागी कौन बनेगा. पार्षद को कोई भी काम विश्वास में लेकर करना चाहिए. पार्षदों को उपेक्षित कर निर्णय लिये गये कहते-कहते वार्ड तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू बीच सदन में रोने लगे. उपमहापौर मंजूर खान ने माना कि सशक्त समिति व निगम प्रशासक से बहुत बड़ी गलती हुई है. पूर्व के सभी संविदा को निरस्त करना पड़ेगा. माननीयद्वय इशारों इशारों में विधायक को आग्रह करते रहें कि सभा को शांत किया जाये. मौके पर 31-32 पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version