मनिहारी मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत में रेलवे गेट के समीप जर्जर सड़क को मोटरेबुल बनाया गया. युवा समाजसेवी सरोज यादव ने निजी कोष से कराया. बघार पंचायत के वार्ड 13, 14, वार्ड नंबर 9 एवं 12 मिर्जापुर रेलवे गेट के निकट रोड को मोटरेबुल कराया गया. स्थानीय निर्भय यादव, मिथलेश कुमार, रंजीत यादव, संतू कुमार, मागन कुमार, तूफान कुमार, मनोज यादव, सुरजीत यादव, राम सुरेश यादव, चंद्रिका यादव आदि ने कहा कि बारिश में कीचड़ हो गया था. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही थी. सड़क मोटरेबुल कराने के लिए युवा समाजसेवी सरोज यादव को धन्यवाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें