चार दिन की प्रतियोगिता तीन दिन में ही कर दिया खत्म

चार दिन की प्रतियोगिता तीन दिन में ही कर दिया खत्म

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:11 PM
feature

– डीएस कॉलेज में 23 से 26 जुलाई तक होना था बैडमिंटन प्रतियोगिता कटिहार अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान डीएस कॉलेज में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के नाम पर कोरम पूरा किया गया. अभाविप के प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार सिंह, रोहन कुमार समेत अन्य ने आयोजित प्रतियोगिता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उनलोगों का कहना है कि पीयू द्वारा अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत डीएस कॉलेज में इस वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्थल बनाया गया था. जिसे 23 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित करना था. लेकिन कम महाविद्यालयों के इंट्री की वजह से टूर्नामेंट को महज तीन दिन में 25 जुलाई को ही समेट लिया गया. अंतिम दिन गैलेरी नम्बर वन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां डीएस कॉलेज के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, डाॅ विलास कुमार झा, डॉ मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, क्रीडा प्रभारी सह नामांकन कमेटी के सदस्य डॉ स्वामीनंदन, केबी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. डीएस कॉलेज के प्रभारी एसके उपाध्याय ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन चार दिनों तक विवि की ओर से समय दिया गया था. लेकिन दो दिन में भी टूर्नामेंट खत्म किया जा सकता है. शेष प्रतियोगिता दूसरे महाविद्यालय में आयोजन स्थल बनाया गया होगा. खुले मैदान में पंडाल लगाकर किया गया था आयोजन अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि डीएस कॉलेज में ऑडीटोरियम रहने के बाद भी कॉलेज प्रशासन व क्रीड़ा पदाधिकारी के सहयोग से खुले मैदान में पंडाल लगाकर टूर्नामेंट कराया गया था. जहां खिलाड़ी उमस भरी गर्मी से परेशान रहें. जिस वजह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में असफल साबित हुए. जबकि पुरस्कार वितरण डीएस कॉलेज के गैलेरी वन में किया गया. जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version