कचना थाना में प्राथमिकी दर्ज, आरोपित के धर पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बारसोई प्रखंड के कचना थाना के गोवागांव में जमीनी विवाद में कई लोग घायल हो गये थे जिनमें से इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम एक की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें की खेत को लेकर विवाद चल रहा था, जो इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट पर उतर आया. विरोधी द्वारा तेज धार हथियार के वार से 50 वर्षीय नूर मोहम्मद सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान कटिहार सदर अस्पताल में नूर मोहम्मद ने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर मृतक के पुत्र मोजीद के आवेदन पर कचना थाना में कांड संख्या 41/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपित के घर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कचना थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि आरोपित चुल्ल एवं हैदर के घर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा.
संबंधित खबर
और खबरें