कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर वर्षों से चल रही मांग अब पूरी होने की दिशा में है. कोढ़ा की वर्तमान विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए क्षेत्र की विधायक कविता पासवान ने पटना स्थित विद्युत विभाग के मुख्यालय में विभाग के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और कोढ़ा की विद्युत स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान विधायक ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि कोढ़ा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहद अस्थिर है. जिससे आम जनजीवन और व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विधायक ने बताया कि कोढ़ा क्षेत्र में नई जीएसएस ग्रिड की स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर गंभीरता से पहल की जा चुकी है. कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही इसके जमीन चयन से लेकर निर्माण प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. विधायक कविता पासवान ने विभाग को आवेदन भी सौंपा. जिसमें कोढ़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और पंचायतों में बिजली से जुड़ी समस्याओं का भी उल्लेख किया गया. उन्होंने कहा कि यह ग्रिड बनने के बाद क्षेत्र को 24 घंटे स्थायी बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. जिससे छात्रों, किसानों, व्यवसायियों और आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा. उ
संबंधित खबर
और खबरें