विधायक ने सदन में उठाया पुल निर्माण का मुद्दा

पुल के निर्माण से होगी सुविधा

By ANIMESH KUMAR | March 11, 2025 6:48 PM
an image

प्रतिनिधि, कोढ़ा. विधायक कविता पासवान ने विधानसभा सत्र के दौरान नगर पंचायत कोढ़ा के केजीडी 84 आरडी मुख्य नहर पर पुल निर्माण की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि कोढ़ा प्रखंड के पासवान टोला के समीप नहर पर पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल का निर्माण शीघ्र होने से लोगों को राहत मिलेगी. विधायक के प्रयास पर भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राय, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आभार जताया. वहीं विधायक प्रतिनिधि रमण झा ने कहा कि यदि पुल का निर्माण होता है, तो पासवान टोला समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यह पुल न केवल ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version