गेड़ाबाड़ी में एनएच 31 के किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसों को न्योता

गेड़ाबाड़ी में एनएच 31 के किनारे बना गड्ढा दे रहा हादसों को न्योता

By RAJKISHOR K | July 15, 2025 6:39 PM
feature

कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार चौक इन दिनों गंभीर दुर्घटना की आशंका से जूझ रहा है. यह चौक न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि दूर-दराज से आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी एक प्रमुख मार्ग है. जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से होकर गुजरता है. हालांकि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है. लेकिन राजमार्ग पर बने गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इससे दिन-प्रतिदिन दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस संदर्भ में नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य पार्षद ने मंगलवार की सुबह स्वयं स्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने सड़क की बदहाल हालत को देखकर तुरंत कटिहार जिलाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से पूरी जानकारी भेजी और यह मांग की कि एनएच विभाग को निर्देश देकर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया जाय. मुख्य पार्षद ने कहा कि यदि समय रहते गड्ढे को नहीं भरा गया और सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो गेड़ाबाड़ी चौक पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह चौक अत्यधिक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. जहां आम नागरिकों, छात्रों, बुजुर्गों और छोटे व्यापारियों की दिनभर आवाजाही बनी रहती है. स्थानीय लोगों में भी प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि रोजाना हादसे के डर से गुजरना पड़ता है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version