नदियों के जलस्तर वृद्धि से बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में बाढ़ का खतरा

नदियों के जलस्तर वृद्धि से बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में बाढ़ का खतरा

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 7:12 PM
an image

कुरसेला बाढ़ का पानी फैलने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. बारिश का पानी बाढ़ के फैलाव में सहायक बना हुआ है. नदियों का तेवर उग्र बना हुआ है. गंगा के साथ कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि बनी है. निचले क्षेत्र के अधिकांश भूभाग बाढ़ से जलमग्न हो चुका है. जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर खतरा निशान को पार कर गया है. नदी के जलस्तर में अगामी चौबीस घंटे में दस सेमी वृद्धि की है. गंगा नदी का उफान क्षेत्र में बाढ़ लाने को आतुर बना हुआ है. बाढ के फैलाव से जरलाही पंचायत के मोकना टोला स्कूल परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. पचखुटी, बाघमारा सड़क बाढ़ में डूबने से इन गांवों के आबादी का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो चुका है. जरलाही पंचायत के मलेनिया, मिर्जापुर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नीचले भूभाग के गांव बाढ़ से लगातार घिरता जा रहा है. बाढ़ के फैलाव से लोगों में दहशत छा गया है. प्रखंड क्षेत्र के शेरमारी, चांयटोला, कटरिया, बाघमारा, खेरिया, तीनघरिया, बालू टोला, पत्थल टोला, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही, गुमटी टोला, कुरसेला बस्ती, रामपुर ग्वालटोली, मलेनियां, मिर्जापुर गांव बाढ़ से घिर चुका है. चारों तरफ नदियों के बाढ़ से घिर कर दियारा क्षेत्र का गांव टापु बन गया है. दियारा के लोगों के लिये नाव से नदी पार करना जोखिम भरा हो गया है. भूभाग के बाढ़ में डुबने से पशुओ के हरा चारा का अभाव पड़ गया है. पशुपालक दूर दराज के सूखे इलाके से हरा चारा लाकर पशुओं की जीवन रक्षा कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version