
कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महादलित टोला में शनिवार रात आंधी, बारिश से एक परिवार का छत नीचे गिर कर ध्वस्त हो गया. संयोगवश छत के गिरने से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. जानकारी अनुसार मकान का छत काफी पुराना और जर्जर था. पीड़ित परिवार मोसमात लुरकी देवी छत के गिरने से घर विहीन हो गयी है. विकास मित्र विभाष ऋषि ने पीड़ित मोसमात को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन बनवाने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है