प्रशासनिक स्तर पर गंगा घाटों की सुरक्षा का लिया गया जायजा

प्रशासनिक स्तर पर गंगा घाटों की सुरक्षा का लिया गया जायजा

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:41 PM
an image

कुरसेला सावन माह में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के सुरक्षा को लेकर सीओ सुश्री अनुपम, थाना अध्यक्ष धर्म प्रकाश ने विभिन्न तटों का बारिकी से अवलोकन किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने संगम स्थल गंगा तट व खेरिया घाट का निरीक्षण किया. जानकारी अनुसार सीओ ने बताया कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर जल पात्र में जलभर कर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. गंगा तटों पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर घाटों पर गहरे पानी की जगह लाल घेरा देकर बेरिकेटिंग किया गया है. महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों का तैनात किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि श्रद्धालु गहरे पानी में जाकर स्नान नहीं करें. सुरक्षा को ध्यान में रख कर नदी के अंदर प्रवेश करें. बताते चले कि गंगा सहित कोसी नदी उफान पर आ गया है. जिससे घाटों का स्थाई तौर पर बना रहना कठिन हो गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिये सुरक्षा के लिये खुद एहतियात बरतना आवश्यक है. सावन माह के प्रथम सोमवारी से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करने का सिलसिला बढ़ जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version