बारसोई नगर पंचायत बारसोई के मौलानापुर पीर मजार के पास सोमवार की संध्या बेला फागिंग मशीन में अचानक आग लग गयी. जिससे अफरा- तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. मौके पर दमकल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि संध्या बेला उन्हें सूचना मिली कि फागिंग मशीन में आग लग गई है. उन्होंने तुरंत दमकल करने कर्मी को सूचना दी. पर तब तक मशीन बुरी तरह जल चुकी थी. ज्ञात हो कि मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए फागिंग मशीन के द्वारा रसायन का छिड़काव किया जाता है. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें