कोलासी व जेएनवी में रात भर गुल रही बिजली

कोलासी व जेएनवी में रात भर गुल रही बिजली

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:09 PM
feature

कोढ़ा प्रखंड के कोलासी गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. गांव के मध्य स्थित एक जलेबी के पेड़ से अक्सर बिजली के तार उलझकर टूट जाता है. जिससे घंटों बिजली गुल रहती है. इस बार भी पेड़ की टहनियों में तार फंसकर टूट जाने के कारण पूरा गांव रातभर अंधेरे में डूबा रहा. बिजली की कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक असर गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पर पड़ा है. जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. स्कूल के सामने स्थित यही जलेबी का पेड़ बिजली व्यवस्था में बार-बार बाधा उत्पन्न कर रहा है. स्थानीय बिजली मिस्त्री साकिम, कजिबुर बार-बार तारों की मरम्मत कर-करके थक चुके हैं. जबतक पेड़ को नहीं हटाया जाता. यह समस्या बनी ही रहेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पेड़ को तत्काल हटवाने की मांग की है. ताकि गांव को स्थायी रूप से इस समस्या से निजात मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पेड़ को नहीं हटाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version