लापरवाही से तटबंध के किनारे फ्लड फाइटिंग के हजारों बोरिया बर्बाद

लापरवाही से तटबंध के किनारे फ्लड फाइटिंग के हजारों बोरिया बर्बाद

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:14 PM
feature

आजमनगर प्रखंड के बहरखाल, आजमनगर व धबोल सहित कई अन्य जगहों पर आरडब्लूडी बिहार एफएफ लिखा हुआ फ्लड फाइटिंग की बोरियां पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जो आने वाले दिनों में किसी भी तरह के उपयोग में नहीं लिया जा सकता है. बोरियां पूरी तरह से मिट्टी में मिल चुकी है. बोरियों की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण या यूं कहें की देखरेख के अभाव में सरकार के खाते से निकाले गए लाखों रुपए का दुरुपयोग किया गया है. मिसाल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तटबंध पर रखे फ्लड फाइटिंग की बोरियां एक मिसाल है. हर वर्ष फ्लड को लेकर पूर्व से ही बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र के विभिन्न जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाया जा सके. डीएम द्वारा निर्देश पर पूर्व में गठित टीम द्वारा बहरखाल,आजमनगर एवं धबोल व कई अन्य जगहों पर जांच टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था. तटबंध के किनारे रखें फ्लड फाइटिंग के बोरियों को अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर दी गयी. परिणाम सरकार के राजस्व से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार से दूरभाष पर संपर्क साधा गया पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version