– पैदल व ट्रैक्टर पर सवार हो श्रद्धालु महादेव को जलाभिषेक को निकले बरारी प्रखंड अन्तर्गत श्रावण की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालु काढागोला गंगा घाट पर रातभर हजारों की संख्या पहुंचे. गंगा सान कर आराधना की. गंगा घाट पहुंचे कांवरियां श्रद्धालु ने पात्र में गंगा जल उठाया बोलबम का जप करते हुए काढ़ागोला गंगा दार्जलिंग रोड से पैदल हजारों श्रद्धालु भोले बाबा को जल चढ़ाने को प्रातः तीन बजे सवेरे से ही निकल पड़े. ट्रैक्टरों पर सवार होकर भी श्रद्धालु महादेव को जल चढ़ाने निकले. प्राचीन भवानीपुर का सोनाखाल शिव मंदिर के लिए श्रद्धालु ने गंगा जल उठाया. महादेव को बेलपत्र के साथ जलाभिषेक किया. गंगा दार्जलिंग रोड के किनारे दर्जनों जगहों पर सेवा शिविर का आयोजन कर श्रद्धालु की सेवा में लगे रहे. जबकि काढागोला गंगा घाट पर गोताखोर एवं बोट की व्यवस्था के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रही.
संबंधित खबर
और खबरें